दिवंगत पंजाबी सिंगर और रैपर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला के परिवार से खबर आ रही थी कि उनकी 58 साल की मां आईवीएफ के माध्यम से प्रेग्नेंट हैं. अब हाल में ही उनके पिता बलकौर सिंह ने इस खबर को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
उन्होंने अपने एक फेसबुक पोस्ट में मूसेवाला के फैंस से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही है. हालंकि उन्होंने प्रेग्नेंसी की खबर को लेकर ना तो पुष्टि की और न ही नकारा है. इसके साथ ही उन्होंने समय आने पर, जो भी खबर होगी उसे शेयर करने की भी बात कही है.
मंगलवार को उन्होंने फेसबुक पर पंजाबी में लिखा, 'हम सिद्धू के प्रशंसकों के आभारी हैं, जो हमारे परिवार के बारे में चिंतित हैं. लेकिन हम निवेदन करते हैं कि हमारे परिवार के बारे में बहुत सारी अफवाहें चल रही हैं, लेकिन उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. वहां जो भी खबर है, परिवार आप सभी के साथ शेयर करेगा.' बता दें कि 2022 में पंजाब में मारा गया सिद्धू, दंपति की इकलौती संतान थी.
पारिवारिक सूत्रों ने फरवरी में ट्रिब्यून को पुष्टि की कि सिद्धू की मां चरण कौर ने आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) उपचार कराया और मार्च में एक बच्चे को गर्भ धारण करने में सफल रहीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि चरण की प्रेग्नेंसी की पुष्टि सिद्धू मूसेवाला के चाचा चमकौर सिंह ने की थी.
कांग्रेस नेता और पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना वीआईपी पर नकेल कसने की सीएम भगवंत मान सरकार की कवायद के तहत उनकी सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद हुई थी.
ये भी देखिए: 'JNU' पर बनने जा रही है फिल्म, धमाकेदार पोस्टर जारी, क्या सच आएगा सामने? या फिर सिर्फ एजेंडा