Sidhu Moosewala' s latest track 'Mera Na' out: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन आज भी उनकी आवाज का जादू लोगों के जहन में जिंदा है. उनकी मौत के बाद आज यानी 7 अप्रैल को उनका तीसरा गाना रिलीज किया गया है, जिसका टाइटल है 'मेरा ना'. रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर छा गया है.
गाने को लेकर फैंस की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गाने को रिलीज होने के महज 15 मिनट बाद ही वन मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. इस गाने में नाइजीरियन रैपर बरना बॉय के बोल भी शामिल है.
ये भी देखें : Ameesha Patel की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, रांची की कोर्ट ने जारी किया एक्ट्रेस के खिलाफ वारंट
सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से उनके माता-पिता गायक-गीतकार को न्याय दिलाने के लिए एक अभियान चला रहे हैं.
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह पहले ही ऐलान कर चुके है कि वो लगातार 7-8 सालों तक सिद्धू के गाने लोगों के बीच लाते रहेंगे. सिद्धू अपने गानों से अभी 7-8 साल और जिंदा रहेगा. सिद्धू के फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते है.