Sikandar First Poster: एक्टर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के मेकर्स ने सेट से एक झलक शेयर कर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. हाल ही में साजिद नाडियाडवाला ने 'सिकंदर' के सेट से एक फोटो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान के आईकॉनिक ब्रेसलेट के साथ फिल्म का पोस्टर भी देखा जा सकता है. इससे सलमान खान के लुक को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है.
फोटो को शेयर करते हुए साजिद ने लिखा - 'लाइट्स... कैमरा... और आ गया सिकंदर, ईद 2025 को होगी रिलीज.'
इससे पहले मेकर्स ने फिल्म के सेट से एक और तस्वीर शेयर कर फैंस को बताया था कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हुई है, जहां सलमान खान एक रोमांचक मिड एयर एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे हैं.
नाडियाडवाला ग्रैंडसन के प्रोडक्शन तले बन रही सिकंदर’ को एआर मुरुगडॉस डायरेक्ट कर रहे हैं. मुरुगडॉस आमिर खान की फिल्म गजनी का निर्देशन कर चुके हैं.
'सिकंदर' फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल्स में हैं. ये एक्शन एंटरटेनर ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है. पहली बार सलमान और रश्मिका को देखने के लिए हर कोई एक्साइटिड है.
ये भी देखें : Hina Khan ने इस शो से किया टेलीविजन इंडस्ट्री में डेब्यू, बॉलीवुड-पंजाबी फिल्मों में आजमा चुकी हैं हाथ