सुपरस्टार सलमान खान ने ईद 2024 पर अपनी नई अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का एलान किया था, जिसकी शूटिंग अब शुरू हो चुकी है. सेट से सलमान ने अपनी पहली तस्वीर अपने फैंस संग सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर देखने के बाद फैंस इसे ब्लॉकबस्टर लोडिंग बता रहे हैं.
शेयर की गई तस्वीर में भाईजान अपने 'सिकंदर' लुक में नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि तस्वीर में प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक आर. मुरुगादोस भी नजर आ रहे हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हुई, जहां टीम सलमान खान में साथ एक रोमांचक मिड एयर एक्शन सीक्वेंस शूट करेगी. टीम ने यह फिल्म कन्फर्म किया है कि यह एक्शन पैक्ड फिल्म ईद 2025 के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी.
तस्वीर को शेयर कर सलमान ने कैप्शन में लिखा- 'टीम 'सिकंदर' के साथ ईद 2025 का इंतजार कर रहा हूं.' इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक आर. मुरुगादोस को भी टैग किया है. तस्वीर में भाईजान को ब्लू टीशर्य में काला चश्मा लगाए देखा जा सकता है. ये फिल्म ईद 2025 पर रिलीज करने की तैयारी है.
ये भी देखिए: Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal: 20 जून को शुरू होगी शादी रस्में, हल्दी से होगी शुरूआत