Sikandar: सुपस्टार सलमान खान अपनी मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच भाईजान की कई तस्वीरें ऑनलाइन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में सलमान अपने फुल एक्शन मोड में नजर आए. हालांकि सेट से वायरल तस्वीर में एक्टर का चेहरा नजर नहीं आया.
वायरल हो रही दोनों ही तस्वीरों में अंधेरा है और सलमान अपने ही अंदाज़ में खड़े दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये तस्वीर तब की है, जब सलमान एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी सामने आई है कि 'सिकंदर' एक कमाल की एक्शन पैक्ड फिल्म होने वाली है. सेट भाईजान की धमाकेदार तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि 'सिकंदर' को दिग्गज निर्देशक एआर मुरुगादॉस निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म का एलान ईद 2024 पर सलमान खान ने तस्वीर शेयर कर किया था. सलमान ने 19 जून को निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक एआर मुरुगादॉस के साथ शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी. फिल्म में सलमान की टाइटल किरदार यानी सिकंदर का रोल निभा रहे हैं. इसमें रश्मिका मंदाना मेन फीमेल लीड के तौर पर नज़र आने वाली हैं.
ये भी देखिए: 'Mirzapur 3' में सचिव जी ने मारी एंट्री? 'पंचायत' फेम जितेंद्र कुमार को लेकर अली फजल ने किया खुलासा