Salman Khan to begin the shoot for AR Murugadoss’ Sikandar: एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में हैं. अब फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है. हाल ही में मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर बताया कि सलमान खान स्टारर फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग 18 जून से मुंबई में शुरू होगी.
फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल मुंबई में होगा, जिसमें एक भव्य एयर-एक्शन सीक्वेंस फिल्माया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के एक स्टूडियो में भव्य सेट तैयार हो गया है, जिसमें सलमान और रश्मिका फिल्म का प्रोमो शूट करेंगे. इसके बाद एयर-एक्शन सीक्वेंस फिल्माया जाएगा.
फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे. इससे पहले ईद के मौके पर फिल्म का ऐलान किया गया था.
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन्स तले बनने वीली फिल्म सिकंदर का डायरेक्शन एआर मुरुगादॉस करने वाले हैं. इस फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें : Munjya Collection Day 3: लोगों पर चला 'मु्ंज्या'का जादू, पहले वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर की जबरदस्त कमाई