बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) के बेटे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उनकी चर्चा एक लाइव कॉन्सर्ट को लेकर हो रही है, जिसका वीडियो हैरान कर देने वाला है.
छत्तीसगढ़ में लाइव कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आया है, जहां सिंगर आदित्य नारायण भिलाई स्थित रूंगटा कॉलेज में आयोजित कॉर्निवल में पहुंचे और अपने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक फैन की किसी हरकत पर नाराज हो गए. सिंगर को इस कदर गुस्सा आया कि आदित्य ने फैन को पहले माइक से मारा फिर उसके हाथ से फोन छीनकर दूर फेंक दिया.
आदित्य की इस हरकत के बाद लोग सिंगर को ट्रोल कर रहे हैं. आदित्य को सोशल मीडिया पर किसी ने कहा गुस्सैल तो किसी ने घमंडी कहा. अब लोग बस आदित्य की अच्छे से क्लास लगा रहे हैं. वहीं इस इस बीच नजर डालें तो आदित्य नारायण का अकाउंट भी इंस्टाग्राम से गायब नजर आ रहा है.
फिलहाल आदित्य नारायण की ओर से अभी तक कोई स्टेटमेंट सामने नही आया है.
ये भी देखें: Neha Dhupia के घर पार्टी में पहुंचे कई सितारे, Ananya और Malaika ने बिखेरा जलवा