फेमस पाकिस्तानी सिंगर अली जफर (Ali Zafar) ने हाल में ही गीतकार और राइटर जावेद अख्तर (javed Akhtar) की उस टिप्पणी पर आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के लाहौर में एक कार्यक्रम के दौरान 26/11 के आतंकवादी हमलों के बारे में पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था.
अली ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मुझे एक पाकिस्तानी होने पर गर्व है और नेचुरली कोई भी पाकिस्तानी अपने देश या लोगों के खिलाफ किसी भी बयान की सराहना नहीं करेगा. विशेष रूप से दिलों को करीब लाने के लिए एक कार्यक्रम रखा गया हो. हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान ने आतंकवाद और इस तरह से कितना नुकसान उठाया है और पीड़ित है. असंवेदनशील और अनावश्यक टिप्पणी से कई लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं.'
बता दें कि अली जफर ने जावेद अख्तर के सामने फिल्म '1942 ए लव स्टोरी' के आइकॉनिक सॉन्ग 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' को गाने की खुशी जाहिर की थी. अली 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'डियर जिंदगी' जैसी फिल्मों में बॉलीवुड में काम कर चुके हैं.
ये भी देखिए: Nawazuddin Siddiqui के खिलाफ दहेज उत्पीड़न वाले याचिका को अदालत ने किया खारिज