सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) ने देहरादून में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान अपने साथी रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) के साथ चल रहे अपने झगड़े को सार्वजनिक रूप से सुलझा लिया. ग्रैफेस्ट 2024 के दौरान अपना प्रदर्शन बीच में ही रोकते हुए बादशाह ने हनी सिंह को शुभकामनाएं दीं और अपने झगड़े को खत्म करने की इच्छा जताई.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में बादशाह कहते हैं कि मेरे जीवन में एक ऐसा दौर था जब मेरे मन में एक के प्रति नफरत थी, लेकिन अब मैं इस नफरत को पीछे छोड़ना चाहता हूं, और वो हैं हनी सिंह.' बादशाह ने आगे कहा, ' मैं कुछ गलतफहमी के कारण दुखी था लेकिन जब हम साथ थे तब मुझे एहसास हुआ कि जोड़ने वाले बहुत कम थे, तोड़ने वाले बहुत थे. आज, मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैं उस दौर को पीछे छोड़ चुका हूं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.'
बता दें कि बादशाह और हनी सिंह को भारत में जाने-माने रैपर्स माना जाता है. दोनों ने सबसे पहले अपने करियर की शुरुआत रैप ग्रुप माफिया मुंडीर से की थी. जिस ग्रुप में इक्का, लिल गोलू और रफ़्तार भी थे. इस ग्रुप बैंड ने 'खोल बोतल','बेगानी नार बुरी' और 'दिल्ली के दीवाने' सहित कई हिट ट्रैक दिए. हालांकि सार्वजनिक झगड़े के बाद, दोनों अलग हो गए और अक्सर से सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर निशाना साधते रहे.
ये भी देखें : 'Dance Deewane 4' को नहीं दो मिले विनर्स Gaurav Sharma और Nitin के नाम हुई ट्रॉफी