पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) ने कोचेला 2024 में शानदार परफॉर्मेंस दी. इस बीच जब सब कुछ अच्छा चल रहा था, तभी मंच पर ढिल्लों ने जो कुछ किया, उससे उन्होंने अपने फैंस को परेशान कर दिया. अपने प्रदर्शन के दौरान, सिंगर ने अपना गिटार तोड़ दिया और उनका ऐसा मंच पर करना सोशल मीडिया यूजर्स को परेशान कर रहा है.
जिसकी वजह से सिंगर को अब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. ढिल्लन ने उस क्लिप को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'ब्राउन मुंडे ने रेगिस्तान छोड़ दिया है.' यहां तक कि कोचेला के ऑफिशियल हैंडल ने सिंगर द्वारा गिटार तोड़ने की तस्वीरें शेयर कीं जिसे देखने के बाद यूजर्स ने सिंगर को गिटार का सम्मान करने की सलाह दी है.
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'उन चीजों का सम्मान करें जो आपको इस मुकाम तक लेकर आईं है. यह पूरी तरह से आपका और आपका नुकसान है.' एक अन्य यूजर ने सिंगर की आलोचना करते हुए लिखा, 'और आपको लगता है कि ऐसा करना अच्छा लग रहा है?' एक ने में कहा, 'पाजी को इंस्ट्रूमेंट का सम्मान करना चाहिए.'
ये भी देखें : गोलीबारी की घटना के बाद Arbaaz Khan ने शेयर किया अपना बयान, कहा - कुछ लोग अपने होने का दिखावा कर रहे हैं