सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) ने अपने हाल के एक इंटरव्यू में अपने गानों में महिलाओं को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि हिप-हॉप में पुरुष और महिला सिंगर को समान सम्मान मिलना चाहिए. मुझे आज महिलाओं को अपने खड़े होते हुए देखकर खुशी हो रही है. मुझे लगता है कि यह पीढ़ी अधिक साहसी है और वे ठीक-ठीक जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए और वे इसे कैसे हासिल कर सकते हैं?
सिंगर आगे कहा कि मैं उस गाने को कभी स्वीकार नहीं करता जो महिलाओं को वस्तुनिष्ठ बनाने का महिमामंडन करता है। मेरे घर पर परिवार की महिला सदस्य हैं और मेरे गाने जिम्मेदारी और सम्मान के स्थान से आता है.' लेकिन जब उनके कुछ ट्रैक के बारे में पूछा गया, जिनके बोल भी ऐसे हैं.' इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं काफी हद तक आपके जैसा एक पत्रकार की तरह ही हूं. मैं बस अपने संगीत के माध्यम से लोगों को वही बताता हूं जो मैं देखता हूं.
बात वर्कफ्रंट की करें तो बादशाह का हाल में ही एक गाना गॉन गर्ल रिलीज़ किया गया है. इसके अलावा वो इंडियाज गॉट टैलेंट में जज के तौर पर दिखाई दे रहे हैं. शो में उनके साथ शिल्पा शेट्टी और किरण खेर भी हैं.
ये भी देखिए: Kartik Aaryan ने बहन Kritika से बंधवाई राखी, भाई- बहन के प्यार पर फैंस भी लुटा रहे हैं प्यार