साल 1999 में जब सोनी म्यूजिक ( Sony Music ) भारत में लॉन्च हुआ तब उसने एक नए आर्टिस्ट को लॉन्च करने की तैयारी की. केके को एक नए आर्टिस्ट के तौर पर चुना गया वह अपने डेब्यू सोलो एल्बम "पल" के साथ आए. इसी गाने से उन्होंने कामयाबी की नई कहानी लिख दी. उनके 'पल' अल्बम का गीत 'यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है...' आज भी स्कूल-कॉलेज के फेयरवेल की जान है. आज जब केके ( Krishnakumar Kunnath ) हमारे बीच नहीं है, आइए जानते हैं उनकी कहानी को... करियर के किस्से को और संघर्ष की दास्तां को...
Live ब्लॉग: देखें पल-पल का अपडेट
केके का पूरा नाम Krishnakumar Kunnath था और उन्हें इसी नाम के शुरुआती दो अल्फाबेट KK से जाना गया. उन्होंने न सिर्फ हिंदी में बल्कि तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, असमी और गुजराती भाषा में भी गाने गाए थे.
केके ने अपने करियर की शुरुआत अडवर्टाइजमेंट जिंगल गाकर की थी. उनका फिल्मी डेब्यू एआर रहमान के साथ 1999 में हुआ. उनके दूसरे मशहूर गाने "हम दिल दे चुके सनम" (1999) फिल्म का "तड़प-तड़प के इस दिल से", तमिल गीत "Apadi Podu", देवदास (2002) फिल्म का "Dola Re Dola", वो लम्हें (2006) का "Kya Mujhe Pyaar Hai", ओम शांति ओम (2007) का "Aankhon Mein Teri", बचना ए हसीनो (2008) का "Khuda Jane" हैं. उन्हें 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड नॉमिनेशन मिले.
KK का जन्म दिल्ली में एक मलयाली मरिवार में हुआ था. उनके माता-पिता का नाम C. S. Menon और Kunnath Kanakavalli है. केके ( Krishnakumar Kunnath ) की परवरिश भी दिल्ली में ही हुई. केके ने बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही 3500 जिंगल गा लिए थे. वह दिल्ली में माउंट सेंट मैरी स्कूल के अलमनाई थे और किरोड़ीमल कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी. 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कु के दौरान टीम इंडिया के समर्थन में गाया उनका गीत "जोश ऑफ इंडिया" काफी मशहूर रहा था. इस गाने में क्रिकेट प्लेयर भी दिखाई दिए थे. केके ने 1991 में ज्योति से शादी की थी. उनके बेटे नकुल कृष्ण कुन्नत ने हमसफर अल्बम में मस्ती गीत अपने पिता के साथ गाया था. केके की एक बेटी भी हैं, जिनका नाम तमारा कुन्नत है.
KK ने बॉलीवुड में एंट्री 1996 में आई फिल्म 'माचिस' से की थी. फिल्म का गीत 'छोड़ आए हम वो गलियां' केके ने गाया. इस गाने ने लोगों के दिल में असरदार छाप छोड़ी. इसके बाद केके ने 1999 में हम दिल दे चुके सनम फिल्म का 'तड़प तड़प के इस दिल से' गाया. ये दोनों ही गीत बेमिसाल रहे और गानों में उनकी आवाजें हर किसी के जहन में हमेशा के लिए जिंदा हो गईं.
ये भी देखें- KK: 53 साल की उम्र में मशहूर सिंगर केके का निधन, लाइव कॉन्सर्ट के बाद बिगड़ी तबीयत
1999 में अपने 'पल' अल्बम के बाद 22 जनवरी 2008 को केके ने अपना दूसरा अल्बम "हमसफर" 8 साल बाद लॉन्च किया. इस अल्बम के भी कई गाने फेसम हुए. केके ने कई टीवी सीरियल के लिए भी गाने गाए. जस्ट मोहब्बत, शाका लाका बूम बूम, कुछ झुकी सी पलकें, हिप हिप हुर्रे, काव्यांजलि, जस्ट डांस सीरियल के गानों में उन्होंने आवाज दी. 2010 में स्टार परिवार अवॉर्ड्स का थीम सॉन्ग उन्होंने श्रेया घोषाल के साथ गाया. केके फेम गुरुकुल टैलेंट हंट शो में जज की भूमिका में भी दिखाई दिए थे.
29 अगस्त 2015 को केके टेलीविजन रिएलिटी शो इंडियन आइडल जूनियर सीजन 2 में भी दिखाई दिए थे.
31 मई 2022 को केके ने कोलकाता के नजरूल मंच ऑडिटोरियम में गुरुदास कॉलेज फेस्ट में परफॉर्म किया. परफॉर्मेंस के तुरंत बाद उन्हें तकलीफ महसूस हुई. यहीं पर उन्हें कार्डिएक अरेस्ट आया. उन्हें बचाने की कोशिशें नाकाम हुईं. उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भी ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनका निधन 53 साल की उम्र में हुआ.