हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है. बाढ़ में गाड़ियां और घर समेत सड़कें बह गई हैं. अब इस चिंता में बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान (Mohit Chauhan) मनाली में रह रहे अपने परिवार वालों और दोस्तों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक हिमाचल के जिन क्षेत्रों से तबाही की तस्वीरें आ रही हैं उन क्षेत्रों में सिंगर के परिजन और दोस्त रहते हैं. उनसे संपर्क न होने पर सिंगर बेहद चिंतित हैं. सिर्फ इतना ही नहीं हिमाचल में स्थिति इतनी ख़राब है की सिंगर की न तो किसी परिवार वालों से बात हो पाई न ही दोस्तों से, सिंगर का मानना है की वहां बिजली कटौती के कारण उनके फोन या तो पहुंच से बाहर हैं या डिस्चार्ज हो गए हैं खराब है.
हालांकि कुछ न्यूज चैनल्स की तरफ से मोहित को आश्वासन दिया गया है कि परिवार और दोस्त सुरक्षित हैं.जिसके बाद मोहित ने भगवान का आभार जताया है' चौहान का मानना है कि ऐसी पर्यावरणीय समस्याओं से बचने के लिए राज्य में निर्माण गतिविधियों को अंजाम देते समय जिम्मेदार होने की जरूरत है, क्योंकि अब समय आ गया है कि हम पहाड़ों में जीवन को बचाने की दिशा में काम करें.
ये भी देखें : Riddhima Kapoor ने पियानो पर छेड़ी 'है अपना दिल तो आवारा' की धुन, मिला फैमिली जीन का क्रेडिट