Singer Rashid Khan passes away: शास्त्रीय गायक राशिद खान का मंगलवार को निधन हो गया. राशिद ने 56 साल की उम्र में कोलकाता के अस्पताल में आखिरी सांस ली. जानकारी के मुताबिक कई दिनों से उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. राशिद खान काफी वक्त से प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे.
पिछले महीने उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. सिंगर ने इंडस्ट्री में कई हिट गाने दिए हैं. जिनमें से एक 'जब वी मेट' का 'आओगे जब तुम ओ साजना' शामिल है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उस्ताद राशिद खान के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनका जाना पूरे देश का नुकसान है.
राशिद ने कई बंगाली गाने गाए हैं, और लोकप्रिय बॉलीवुड गाने 'तोरे बिना मोहे चैन नहीं' और 'आओगे जब तू' के पीछे की आवाज हैं.गायक ने 'माई नेम इज खान', 'राज 3', 'बापी बारी जा', 'कादंबरी', 'शादी मैं जरूर आना', 'मंटो' और 'मीटिन मास' जैसी हिंदी फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं.
ये भी देखें - Mahira Khan ने दिवंगत भारतीय स्टार Parveen Babi को दी श्रद्धांजलि, मल्टीपल फ्रैक्चर में करवाया शूट