'जब से तेरे नैना' और 'बहती हवा सा था वो' जैसे बहतरीन गाना गाने वाले सिंगर शान बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैं. अब शान ने हाल ही में PTI को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि भारतीय संगीत कुछ खास बदलाव के दौर से गुजर रहा है और आज एक कलाकार को फेमस होने के लिए फिल्मों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है.
शान ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह गुरु रंधावा, नेहा कक्कड़ और बादशाह जैसे रैपर्स या सिंगर्स का युग है.
उन्होंने कहा, 'अरिजीत सिंह फिल्मों से आने वाले आखिरी बड़े गायक' हैं. लेकिन आजकल के सिंगर्स में से कई फिल्म जगत में आने से पहले ही खुद का संगीत बनाकर लोकप्रिय हो गए थे, जैसे कि गुरु रंधावा, हनी सिंह, बादशाह, किंग. लेकिन आज फिल्मी दुनिया से बामुश्किल ही कोई बड़ा गायक निकल रहा है.'
शान ने कहा, 'मेरे जैसे गायक, जिनकी छवि बॉलीवुड गायक के तौर पर बन चुकी है उनके लिए इससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल है. मुझे लगता है कि मेरे गैर-फिल्मी गाने शायद ही लोग सुनेंगे.'
गायक, जिन्होंने 1990 के दशक के अंत में 'लव-ओलॉजी' और 'तन्हा दिल' एल्बम के साथ संगीत की दुनिया में कदम रखा.
ये भी देखें: 7 ऑस्कर पाने वाली फिल्म 'Oppenheimer' के लिए Randeep Hooda ने दिया बड़ा बयान,जानिए पूरी खबर