बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. सोनू फिलहाल दुबई में हैं और परिवार के साथ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. सोनू ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. सोनू निगम ने बताया कि वे एक कॉन्सर्ट और सुपर सिंगर सीजन 3 की शूटिंग के लिए इंडिया आने वाले थे, मगर जब उन्होंने कोविड टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई.
सोनू के मुताबिक उनकी तबीयत ठीक है उनका गला भी काम कर रहा है. मगर उनके लिए बुरा लग रहा है जिनका मेरी वजह से लॉस हुआ। सोनू ने कहा कि मेरी जगह कॉन्सर्ट में शान चले गए और सुपर सिंगर में अनु मलिक भी वहां हैं.
ये भी देखें - Yeh Kaali Kaali Ankhein: नेटफ्लिक्स सीरीज का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखा क्राइम और लव का अनोखा कॉकटेल
बता दें बता दें इससे पहले मनोरंजन जगत के कई सितारे इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. प्रोडूसर एकता कपूर का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. वही एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया को भी COVID-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है.