Singham Again: मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) 'सिंघम' (Singham) फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) से बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले हैं. इस मल्टीस्टारर फिल्म में लीड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , रणवीर सिंह (Ranveer Singh) समेत कई सितारों का जलवा देखने को मिलेगा.
सिंघम अगेन' में अक्षय कुमार, अजय देवगन का साथ देते दिखेंगे. फिल्म में उनकी एंट्री काफी धमाकेदार होने वाली है. रोहित शेट्टी ने 'सिंघम अगेन' में अक्षय कुमार का वेलकम सीन खास पोस्ट के साथ शेयर किया है.
उन्होंने लिखा, 'एक बार फिर सिंघम में, हम सिर्फ वही कर रहे हों, जो हमारे फैंस हमसे चाहते हैं. अक्षय कुमार और हेलीकॉप्टर. सूर्यवंशी को दो साल हुए पूरे. सिंघम के साथ वीर सूर्यवंशी भी बैटल में शामिल हुए.'
इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'आइला रे आइला सूर्यवंशी आइला.. ATS चीफ वीर सूर्यवंशी की एंट्री का टाइम हो गया है. क्या आप तैयार है?'
वहीं इस पोस्टर को रणवीर सिंह, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.