जब से निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने 'सिंघम' के तीसरे पार्ट 'सिंघम अगेन' (Singham Again) की घोषणा की है, तब से फैंस इस फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 'सिंघम अगेन' के सेट की दो फोटो शेयर की है.
एक फोटो में रोहिट शेट्टी सेट पर काम शुरु करने से पहले पूजा के दौरान नारियल तोड़ते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही अजय देवगन और रणवीर सिंह पूजा में शामिल दिखाई दे रहे हैं.
वहीं शेयर की गई दूसरी फोटो में तीनों, अजय, रणवीर और रोहित हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, अक्षय कुमार देश में नहीं है, जिस कारण वहां की तस्वीर शेयर करते हुए इस खास पल को मिस कर रहे हैं.
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'इस समय देश में नहीं हूं, व्यक्तिगत रूप से फ्रेम से गायब हूं लेकिन आत्मा में पूरी तरह से वहां हूं. 'सिंघम अगेन' के सेट पर आप लोगों से जुड़ने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता! अपनी शुभकामनाएँ भेज रहा हूँ. जय महाकाल.'