'Singham Again': फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपनी मच अवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) की शूटिंग में काफी बिजी हैं. डायरेक्टर अपने फैंस को फुल एंटरटेनमेंट कराने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. हाल में फिल्म के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे फिल्ममेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वायरल हो रहे इसल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्शन के लिए पूरा एक सेट तैयार है, जिसमें एक कार तेजी से चलती आ रही है और रोहित उसे अपने कैमरे से शूट कर रहे हैं. कार अपनी स्पीड में आती है और धमाका होते ही आग लगकर उड़ जाती है. इस वीडियो को देख फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
वीडियो शेयर कर डायरेक्टर ने लिखा- 'मकर संक्रांति की शुभकामनाएं. आप लोग पतंग उड़ाइये और मैं? मुझे अपने काम से प्यार है. एक्शन, नाइट शूटिंग, हैदराबाद, 'सिंघम अगेन.'
रोहित जल्द ही अपना पहला ओटीटी डेब्यू ओटीटी शो 'इंडियन पुलिस फोर्स' से करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में हैं. यह सीरीज 19 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है.
'सिंघम 3' सिंघम फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म रोहित शेट्टी के पुलिस यूनिवर्स का हिस्सा है. फिल्म से दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर और करीना कपूर का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. इसके साथ ही अजय का भी धांसू लुक रिवील कर दिया गया है.
ये भी देखिए: Amitabh Bachchan के स्टारडम से अनजान थें नाती Agastya Nanda, कहा - मुझे लगा नॉर्मल नानू हैं