भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar ) के जल्द ठीक होने के लिए लाखों लोग दुआ कर रहे हैं. इस बीच लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले (Asha Bhosle) ने पहली बार उनकी तबीयत के बारे में जानकारी दी.
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आशा भोसले ने कहा, 'लता दीदी को अस्पताल के तय शेड्यूल के मुताबिक दवाएं दी जा रही हैं. लेकिन अस्पताल के नियमानुसार किसी को मिलने नहीं दिया गया. मैं उनसे मिलने गई लेकिन मुझे उनसे मिलने नहीं दिया. कोरोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पताल सख्ती से नियमों का पालन कर रहा है.'
उन्होंने आगे कहा, 'इस बीच मेरी तबीयत ठीक नहीं चल रही है. मैं पिछले कुछ दिनों से खांसी और जुकाम से परेशान हूं. लेकिन यह बदले हुए माहौल की वजह से है. मैं कोरोना से संक्रमित नहीं हूं.
दीदी की सेहत में भी सुधार हो रहा है. हमारी बहन उषा मंगेशकर लगातार हम दोनों के संपर्क में हैं और वो हमें वीडियो कॉल के जरिए सारी जानकारी दे रही हैं.'
बता दें, लता मंगेशकर को कोरोना और निमोनिया के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट कराया गया था. अभी भी उन्हें आईसीयू में ही रखा गया है.
ये भी देखें : Sonu Sood नहीं करेंगें बहन मालविका के लिए चुनाव प्रचार, बताई ये वजह