जन्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अक्सर अपनी डेटिंग रयूमर्स की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं. वहीं अब जन्हवी कपूर की छोटी बहन ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी इस रयूमर्स में शामिल होती नजर आ रही हैं. यूं तो जहान्वी का नाम कई लोगों से जोड़ा गया लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी तरफ से किसी तरह की कोई सफाई नहीं पेश की.
'बॉलीवुड बबल' के साथ एक इंटरव्यू में जन्हवी कपूर से सबसे बुरी अफवाह के बारें में पूछा गया जिसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'कि मैं अक्षत राजन को डेट कर रही थी जो मेरे बचपन का सबसे अच्छा दोस्त है, और फिर मैंने उससे अपने रिश्ते तोड़ लिए और अब खुशी उसे डेट कर रही है. जहान्वी ने इन बातों की क्लियर करते हुए कहा कि उन्होंने न कभी अक्षत को डेट किया न ख़ुशी ने. हम दोनों उसे बचपन से जानते हैं.
ये भी देखें : Jhalak Dikhhla Jaa 10: Shilpa Shinde ने निकाला जजों पर गुस्सा, कहा- बाद में मत भौकों
हम में से किसी ने भी उसे कभी डेट नहीं किया बल्कि हम बचपन से ही सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं'. सिर्फ इतना ही नहीं जान्हवी की एक और रयूमर्स डेटिंग बॉयफ्रेंड ओरहान अवत्रामणि के बारें में पूछा गया जिसके बारें में एक्ट्रेस ने बात करने से इंकार कर दिया और खुद को फिलहाल सिंगल बताया.
जहान्वी अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिली' में नजर आएंगी जबकि खुशी अगले साल नेटफ्लिक्स फिल्म द आर्चीज के साथ अपनी शुरुआत करेगी.