Aamir Khan reveals release date of his next film Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को लेकर चर्चा में हैं.इस बीच आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वह इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को 'लापता लेडीज़' की IIM Bengaluru में स्क्रीनिंग हुई. इस इवेंट के दौरान एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म'सितारे जमीन पर' को लेकर भी बात की. आमिर खान ने कहा, 'मैं पिछले हफ्ते अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुका हूं. हम मूवी को इस साल क्रिसमस पर रिलीज करने की कोशिश में लगे हुए हैं.'
फिल्म के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा कि 'मैंने 1 फरवरी से अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग शुरू कर दी है. ये 'तारे जमीन पर' का दूसरा पार्ट है लेकिन कहानी अलग है और सभी किरदार भी पिछली फिल्म के जैसे नहीं हैं. फिल्म की थीम एक ही है. 'तारे जमीन पर' ने आपको रुला दिया था लेकिन 'सितारे जमीन पर' आपको खूब हंसाएगी.'
इस दौरान आमिर खान ने ये भी बताया कि 'सितारे जमीन पर' का डायरेक्शन प्रसन्ना कर रहे हैं और ये एक एंटरटेनिंग फिल्म है.
फिल्म 'लापता लेडीज' की बात करें तो इस फिल्म को आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया है. इन दिनों आमिर और किरण फिल्म की कास्ट के साथ इसके प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म एक मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Singham Again: रोहित की मूवी में हुई विलेन की एंट्री, रौंगटे खड़े कर देगा अर्जुन कपूर का ये इंटेंस लुक