शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) और 'कल्कि 2898' (Kalki 2898 AD) ईस्वी का एक खास कनेक्शन हो गया है. नाग अश्विन की निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और प्रभास नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म के तेलुगु वर्जन को शोभिता धूलिपाला ने दीपिका पादुकोण को अपनी आवाज दी है.
बता दें कि इस फिल्म की तेलुगू भाषा में शोभिता धूलिपाला ने दीपिका पादुकोण के डायलॉग्स डब किए हैं. यानी जब आप दीपिका को तेलुगु में डायलॉग बोलते हुए सुनेंगे तो वो असल में शोभिता की आवाज होगी.इस बात की पुष्टि खुद शोभिता ने अपने पोस्ट से की है. सोमवार सुबह शोभिता ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए क्रेडिट रोल का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उनका नाम लिखा नजर आ रहा है.
एक्ट्रेस ने डायरेक्टर नाग अश्विन का आभार व्यक्त किया है और दिल वाले इमोजी के साथ 'स्वीटेस्ट' लिखा है. फिल्म ने महज 4 दिनों में दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म ने देशभर में करीब 309 करोड़ रुपये की कमाई की है और तेलुगु भाषा में सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है.
फिल्म 'कल्कि2898' हिंदू धर्मग्रंथों से प्रेरित है और साल 2898 ईस्वी में सेट की गई है. यह फिल्म हिंदू महाकाव्य महाभारत और विज्ञान कथा का मिश्रण है. बड़े बजट की यह फिल्म वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित है और गुरुवार को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज हुई थी.
ये भी देखें - Kareena Kapoor Khan की अपकमिंग फिल्म 'The Buckingham Murders'का पोस्टर हुआ रिलीज