सोहा अली खान (Soha Ali Khan) लम्बे समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली है. सोहा ने अपने इंस्टा हैंडल से अपनी अपकमिंग फिल्म 'छोरी 2' (Chori 2) फर्स्ट लुक शेयर किया है. सोहा ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'अपने डार्क साइड का पता करें.'
तस्वीर में सोहा काले रंग के कपड़ें में नजर आ रही हैं. उनके माथे पर तीन निशान बने हुए है. नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म 'छोरी' में इस बार नई कास्टिंग देखने को मिलेगी जिसमें से एक हैं सोहा अली. फैंस सोहा को लम्बे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी को देखकर बेहद खुश हैं.
एक यूजर ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'लम्बे समय के बाद सोहा को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सुपर एक्साइटेड.' फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है. वहीं इससे पहले नुसरत भरूचा ने भी अपने इंस्टा हैंडल से 'छोरी 2' का फर्स्ट लुक शेयर किया था.
एक्ट्रेस ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था, 'क्या आप इसके लिए तैयार हैं?.' तस्वीर में नुसरत को एक बंद कमरे में डरा हुआ देखा जा सकता है.
ये भी देखें : Prabhas और Kriti Sanon कर रहे हैं Maldives में सगाई?, एक्टर की टीम ने किया रिएक्ट