इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान ने आज (13 मई) तलाक के लिए अर्जी डाली है. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने 1998 में शादी की थी, लेकिन पिछले कुछ समय से अलग रह रहे थे.
सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान दोनों को मुंबई के एक फैमिली कोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने कथित तौर पर तलाक के लिए अर्जी डाली है. दोनों के दो बेटे हैं, जिनका नाम योहान और निर्वाण है.
सीमा खान करण जौहर के नेटफ्लिक्स शो 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' की सितारों में से एक थीं.
यह सलमान खान के परिवार का दूसरा तलाक है. इससे पहले अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा अलग हो चुके हैं.
ये भी देखें: Varun Dhawan, Kiara Advani की 'Jug Jugg Jeeyo' का फर्स्ट लुक आउट, Neetu Kapoor की वापसी