Bhagwan पर आधारित बॉलीवुड की कुछ खास फिल्में, जो अच्छे संदेश देकर छू लेती है दिल

Updated : Oct 27, 2022 19:03
|
Editorji News Desk

Bollywood movies inspired from Hindu Mythology : सालों से बॉलीवुड वास्तविकता और कल्पना के बीच के धुधंलेपन को कम करने की कोशिश कर रहा है. भारतीय सिनेमा इंसान और भगवान के बीच की दूरी को कम करने और लोगों को प्रेरित करने की भी कोशिश कर रहा है. भारतीय सिनेमा के साथ-साथ हॉलीवुड में भी कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्हें फिल्मों में भगवान का किरदार निभाने का मौका दिया गया है.
तो चलिए आज कुछ ऐसी फ़िल्मों पर एक नजर डालते हैं, जहां एक्टर्स भगवान का किरदार निभाते नजर आते हैं.

'थैंक गॉड' में अजय देवगन (2022)

सिद्धार्थ मल्होत्रा, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड'  25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, इस सोशल कॉमेडी फिल्म में अजय देवगन, भगवान चित्रगुप्त की भूमिका निभाते नजर आते हैं, साथ ही हिंदू देवता ने धरती पर एक व्यक्ति के अच्छे और बुरे कार्यों का रिकॉर्ड रखने का कार्य सौंपते नजर आते हैं. 

'ओह माई गॉड'  में अक्षय कुमार (2012)                   

इस मजेदार कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में अक्षय ने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई. उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अध्यात्म और मनुष्य के बीच की लड़ाई को दिखाया गया है. फिल्म में परेश रावल, कांजी के रोल में नजर आएं, भूकंप से कांजी का स्टोर नष्ट हो जाता है. जिसके बाद कांजी, भगवान के खिलाफ अदालत में एक मामला दायर करता है और बीमा पॉलिसी नुकसान की भरपाई नहीं करती है. इस बीच भगवान कृष्ण भ्रष्ट लोगों का पर्दाफाश करते हैं और मुकदमा लड़ने में उनकी मदद करते हैं.

'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में अमिताभ बच्चन  (2008)

रूमी जाफरी द्वारा लिखित और निर्देशित इस कॉमेडी फिल्म में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और सोहेल खान नजर आते हैं. यह 2003 में जिम कैरी,  मॉर्गन फ्रीमैन और जेनिफर एनिस्टन स्टारर हॉलीवुड कॉमेडी फिल्म 'ब्रूस ऑलमाइटी' की रीमेक है. फिल्म दिखाती है कि कैसे एक शिकायत करने वाले आम आदमी को थोड़े समय के लिए भगवान की शक्तियां प्रदान की जाती हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भगवान की भूमिका निभाई है.

'हैलो' में कैटरीना (2008)

अतुल अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित व शरमन जोशी, सोहेल खान, गुल पनाग, ईशा कोप्पिकर, अमृता अरोड़ा और शरत सक्सेना स्टारर फिल्म 'हैलो' चेतन भगत के उपन्यास 'वन नाइट एट द कॉल सेंटर' पर आधारित है. इस थ्रिलर फिल्म में कैटरीना और सलमान ने कैमियो रोल किया था. कैटरीना को भगवान द्वारा भेजी गई परी के रुप में  सीक्रेट स्टोरीटेलर के रूप में दिखाया गया है.

'तकदीरवाला' में असरानी (1995)

फिल्म में इंसानों के भाग्य  की  रिकॉर्ड बुक गुम हो जाती है, तो मृत्यु के देवता यमराज और चित्रगुप्त (जो मनुष्यों के कार्यों का पूरा रिकॉर्ड रखते हैं) इस बुक की तलाश में धरती पर उतरते हैं. धरती पर लोग उन्हें नाटक कंपनी वाला समझ लेते हैं. हालांकि, वे बुक को एक ऐसे व्यक्ति के हाथों में पाते हैं, जो चित्रगुप्त और यमराज की बातों पर विश्वास नहीं करता है. फिल्म में चित्रगुप्तकी भूमिका सरानी ने निभाई है.  के. मुरली मोहना राव द्वारा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म में वेंकटेश और रवीना टंडन ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं.

'यही है जिंदगी' में विक्रम गोखले (1977)

इस फिल्म में संजीव कुमार, सीमा देव, उत्पल दत्त, लकी अली, रमेश देव और नीता मेहता ने अभिनय किया था. यह संजीव कुमार द्वारा निभाई गए किरदार आनंद नारायण की कहानी बताती है, जो एक गरीब परिवार का व्यक्ति है.  वह जीवन में बहुत संघर्ष करता है. एक चाय विक्रेता से एक होटल के राजा तक के सफर में जैसे-जैसे वह आगे बढ़ता जाता है,  वैसे -वैसे वह भगवान कृष्ण के करीब होता जाता है. भगवान, आनंद को महाभारत से सीखने की ये सलाह देते हैं, कि हर जीवन एक संघर्ष है, जो संबंधों और अहंकार के भ्रम में फंसा होता है.

 ये भी देखें: 'Ram Setu' को रिलीज से पहले कोर्ट से मिली राहत, 23 वेबसाइट्स पर लगाई रोक

MahabharatThank GodBollywood filmLord KrishnaOh My God 2

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब