रवीना टंडन (Raveena Tandon) पर शनिवार देर रात मुंबई के बांद्रा में कुछ महिलाओं के साथ अपशब्द कहने और मारपीट' करने का आरोप लगा है. एक्ट्रेस का एक वीडियो में, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, रवीना ने भीड़ से अनुरोध किया कि वे उसे न मारें क्योंकि वह खुद का बचाव करने की कोशिश कर रही थीं.
क्लिप में सफेद कपड़े पहने रवीना कथित पीड़ितों और स्थानीय लोगों से घिरी हुई थीं, जिन्होंने उन पर हमला किया था. उन्हें पुलिस को बुलाते हुए भी देखा गया, जबकि एक महिला चिल्लाई, 'मेरी नाक से खून बह रहा है.' जिसका कहना है कि रवीना ने उनके साथ मारपीट की है.
रवीना को वहां मौजूद खड़े लोगों से घटना का वीडियो रिकॉर्ड न करने का अनुरोध करते हुए भी देखा गया. एक्ट्रेस ने भीड़ से उन्हें न मारने को भी कहा. रवीना वीडियो में कह रही हैं, 'धक्का मत दो, मुझे मारो मत.' हालांकि कुछ लोगों को सुना जा सकता है कि वह कह रहे हैं, 'मारो इसे मारो.'
कथित पीड़ितों में से एक ने आगे दावा किया कि रवीना अपने ड्राइवर का बचाव करने के लिए नशे की हालत में कार से बाहर आई और उसकी मां को मारा, जिसके बाद उसकी मां को सिर में गंभीर चोटें आईं. कथित पीड़ित मोहम्मद शेख का कहना है कि वह अपनी भांजी के रिश्ते के लिए रवीना के घर की तरफ आए थें. उस दौरान उनकी मां पर रवीना के ड्राइवर ने गाड़ी चढ़ा दी.
जब इस बात का विरोध किया गया तो ड्राइवर ने पीड़ित की भांजी के साथ मारपीट किया. मोहम्मद ने आगे कहा कि, 'रवीना ने अपने ड्राइवर का पक्ष लेते हुए उनकी मां के साथ मारपीट की है जिससे उनकी मां के सर पर गंभीर चोट आई है.'
हालांकि फैंस द्वारा एक्ट्रेस की गाड़ी का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. जिसे देखकर फैंस का कहना है कि गाड़ी और महिला की कहीं भी टक्कर नहीं देखने को मिली है.
ये भी देखें : Radhika-Anant's 2nd pre wedding: अनन्या पांडे और सारा अली खान ने की क्रूज़ पार्टी में जमकर मस्ती