पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की फैन फॉलोविंग अच्छी खासी है. फैंस उन पर खूब प्यार लुटाते हैं. अब हाल ही में एक एक्ट्रेस ने एक लाइव इंटरव्यू के दौरान हुई बदतमीजी पर अपनी राय रखी है.
माहिरा ने इंस्टाग्राम पर इवेंट का वीडियो शेयर कर एक लंबा-सा पोस्ट लिखा, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि ऑडियन्स की 10 हजारों की भीड़ में से एक ने उन पर सामान फेंका. जिसपर एक्ट्रेस ने गुस्सा न दिखाते हुए ऐसा करने से मना किया और ऑडियन्स की रिक्वेस्ट पर डॉयलॉग बोलने से मना कर दिया.
माहिरा ने इंस्टा पोस्ट में लिखा,'जो हुआ वो किसी ने सोचा भी नहीं था. किसी को ये नहीं सोचना चाहिए कि स्टेज पर किसी पर कुछ भी फेंक देना ठीक था. चाहे वो कागज में लिपटा हुआ फूल ही क्यों ना हो. ये गलत मिसाल पेश करता है. ये बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा. कई बार ऐसा होता है जब मैं डर जाती हूं, सिर्फ अपने लिए नहीं, उनके लिए भी जो मॉब जैसी सिचुएशन में फंस जाते हैं. ये उनके लिए खतरनाक हो सकता है.'
तो मेरी बात ध्यान से सुनिए... जब हम वापस लौट रहे थे तब किसी ने कहा इसके बाद हम यहां कभी कोई इवेंट नहीं करेंगे. जिससे मैं सहमत नहीं हूं. क्योंकि ये सॉल्यूशन नहीं है. यहां दस हजार या उससे भी ज्यादा की भीड़ थी... जो अपना प्यार और उत्साह दिखा रहे थे. जिस तरह से वो बेहतर जानते हों या समझते हो. मैं देख सकती थी कि वो नहीं जानते थे कि अपनी एक्साइटमेंट को कैसे रोकें या जताएं. चीज फेंकने वाला बदमाश जो भी था, वो 10 हजार में से 1 था.
आगे माहिरा ने लिखा, 'शायद मुझे वहां से उठकर चले जाना चाहिए था, शायद भीड़ की स्क्रीनिंग की जा सकती थी, शायद मुझे उस स्पॉट पर नहीं रखा जाना चाहिए था... बहुत सारे ऑप्शन्स हो सकते थे और होना भी चाहिए था. मैं इस बारे में दृढ़ता से महसूस करती हूं कि हमें पाकिस्तान के और शहरों में इस तरह के और प्रोग्राम्स की जरूरत है. जितना ज्यादा आप अलर्ट होंगे उतना ज्यादा आप जागरूक और शिक्षित होंगे. इसे सामान्य करने की जरूरत है और देखो क्या होता है. लोग, शहर, हमारी संस्कृति, एक-दूसरे के प्रति हमारी समझ (जिसमें कमी है), एकता (जिसमें और भी कमी है).. ये सब फलेगा-फूलेगा!'
ये भी देखें: Chandu Champion new poster: बॉक्सिंग ग्लव्स पहने Kartik Aaryan का जबरदस्त लुक वायरल, फैंस हुए क्रेजी