90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) जीनत अमान (Zeenat Amaan) के लिव-इन रिलेशनशिप वाले विचार पर अपना समर्थन दिया है. हिंदी फिल्मों से दूर सोमी अली अब पाकिस्तान में रहकर समाज सेवा के लिए समर्पित हैं.
अब हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक खास बातचीत में सोमी ने जीनत अमान के लिव-इन रिलेशनशिप वाले बयान का बचाव किया. उन्होंने कहा, 'जब मैं विध्याचल में माउंट मैरी में रहती थी, तो ज़ीनत जी और मज़हर भाई मेरे पड़ोसी थे. जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ भी वहीं पास में ही रहते थे.'
सोमी ने आगे कहा, 'जब भी हम शूटिंग के लिए जाते थे तो मिलते थे. लेकिन हाल ही में कई लोगों ने उनकी निंदा की है. हमारी जनसंख्या 8 अरब तक पहुंच गई है. मैं लिव-इन रिलेशनशिप के बिल्कुल खिलाफ नहीं हूं. जीनत जी ने जो भी कहा है, मैं इसमें उनका 100 फीसदी समर्थन करती हूं. क्योंकि जब आप किसी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में होते हैं तो आप सीमाएं तय कर सकते हैं.'
सोमी कहती हैं कि इस तरह से हम एक दूसरे को अच्छे से जान लेते हैं क्योंकि किसी व्यक्ति में ऐसी आदतें हो सकती हैं जो आपको पसंद हों या नापसंद हों तो, आप लिव-इन रिलेशनशिप में व्यक्तिगत पसंद और नापसंद के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं और इससे तलाक की दर कम करने में मदद मिलती है.'
बता दें कि 90 के दशक में सोमी का नाम सुपरस्टार सलमान खान से जुड़ा था. उन्हें 'आंदोलन', 'आओ प्यार करें', 'अग्निचक्र' जैसी अन्य फिल्मों में देखा गया है.
ये भी देखें : Gucci Cruise 2025 Show : फैशन शो में छाईं Alia Bhatt,थाई एक्ट्रेस Davika Hoorne के साथ दिया पोज़