90 के दशक की एक्ट्रेस और सलमान खान (Salman Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somy Ali) ने अपने और सलमान के रिलेशनशिप का खुलासा किया है. सोमी ने एक पोस्ट शेयर शेयर करते करते हुए लिखा, 'मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि मैंने सलमान के बर्ताव को देखते हुए मैंने उन अफेयर्स को चुना जिसमें मैं हमेशा से सोचती थी जिसे मैंने चुना है वो मुझे प्यार करेगा और मेरी परवाह करेगा. लेकिन दुर्भाग्य से, मैं इस बात से अनजान थी कि ये लोग केवल मेरा इस्तेमाल कर रहे थे.'
जब सलमान को इन अफेयर्स के बारे में पता चला तो उसने मुझे यह कहकर पीटने की हिम्मत की कि मैं एक पुरुष हूं और केवल पुरुष ही महिलाओं को धोखा दे सकते हैं. सोमी अली ने कहा, 'मैं उस बयान और उससे निकलने वाले सेक्सिज्म से हैरान थी.' सोमी ने लिखा, 'सलमान के साथ बिताए 8 साल मेरी जिंदगी के सबसे बुरे साल थे.'
सोनी लिखा, 'कई मामलों और छेड़खानी के अलावा वह मुझे बदसूरत, बेवकूफ और गूंगा कहकर लगातार मुझे नीचा दिखाते थे. एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब उन्होंने मुझे बेकार और छोटा महसूस नहीं कराया.'
सिर्फ इतना ही नहीं सोमी ने काफी कुछ लिखते हुए कहा, 'उस व्यक्ति ने कभी मुझे आधिकारिक तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड नहीं बताया. लेकिन जब उसने इस रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया तो मुझे उसके दोस्तों के सामने कई बार अपमानित होना पड़ा.'
ये भी देखें : Yami Gautam को मिली पत्रकारों से तारीफ, एक्ट्रेस ने कहा-ये पहले लिखना चाहिए था
सोमी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर करते हुए सामान के ऊपर आरोप लगाया कि सलमान ने डिस्कवरी प्लस पर उनके शो 'फाइट ऑफ फ्लाइट' को बैन करवा दिया था.'