Kangana Ranaut के सपोर्ट में खड़ी उतरीं Somy Ali, बोली- वो सच बोलती हैं, मैं उन्हें नमन करती हूं

Updated : Aug 19, 2023 09:58
|
Editorji News Desk

एक्ट्रेस और सोशल वर्कर सोमी अली (Somy Ali) ने हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की जमकर तारीफ की है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कंगना के बारे में कहा कि वह एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जो कभी झूठ नहीं बोलतीं हैं. कंगना अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस इंडस्ट्री में हो रहे पॉलीटिक्स और भाई- भतीजाबाद पर मुखर होती नजर आती हैं.

सोमी अली ने कहा, 'कंगना रनौत एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जो कभी झूठ नहीं बोलतीं हैं. मैं उनको नमन करती हूं. वह सच बोलती है. उनके साथ जो भी अन्याय होता है, वह कैमरे पर बिना किसी झिझक के बोलती हैं. अपने सभी इंटरव्यू में वो जिस तरह से सच्चाई बताती हैं कि इंडस्ट्री कैसे काम करता है और यहां लोग कैसे झूठ बोलते हैं. वह यह सब कहती है!! इसके लिए मैं उनका सम्मान करती हूं.

सोमी अली ने आगे कहा कि यह एक सच्चाई है कि इंडस्ट्री ऐसे व्यक्ति को नापसंद करती है जो ईमानदार है. कंगना रनौत अपने सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी राय को लेकर मुखर रही हैं और समय-समय पर करारा जवाब और बयान देती रही हैं.

सोमी के बयान पर कंगना ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरिज पर लिखा- 'मेरे पास उन सभी की आत्माएं और पंख हैं, जिन्होंने मेरे सामने चुपचाप सहा… मेरे पास आपकी आवाज है जो कभी नहीं उठाई गई, मेरे पास आपकी सच्चाई है जो कभी नहीं बताई गई.'

आपको बता दें कि सोमी को आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर 1997 की फिल्म 'चुप' में देखा गया था, जिसके बाद वह दक्षिण एशिया में महिलाओं के अधिकारों के लिए सामाजिक सक्रियता में लग गईं. उन्होंने 2006 में एक एनजीओ 'नो मोर टीयर्स' की स्थापना की. 90 के दशक में वह सलमान खान के साथ उनके रिश्ते काफी चर्चा में थीं.

कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' में नजर आएंगी, जो 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में 'इमरजेंसी' और 'चंद्रमुखी 2' भी है.

ये भी देखिए: Kareena Kapoor Khan ने अपनी भाभी Alia Bhatt संग दिए कई पोज, फिल्मों में करना चाहती हैं एक साथ काम

Somy Ali

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब