शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) पिछले कुछ दिनों से मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं. एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा जुहू स्थित अपने बंगले के एक कमरे में सोफे से उठते समय गिर गए थे और उन्हें मामूली चोटें लगी हालांकि दो दिन बाद जब उन्हें गंभीर दर्द महसूस हुआ तो उन्हें चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया.
इस बीच एबीपी न्यूज से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने अपने पिता की हेल्थ को लेकर चल रही सभी अटकलों और सर्जरी की बात को खारिज करते हुए कहा कि उनके पिता को वायरल फीवर था और ऐसे में हमें उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जिसमें उनके कुछ मेडिकल टेस्ट होने की सलाह दी गई थी.
लव ने बताया कि पापा का रूटीन और फुल बॉडी चेकअप किया गया है और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की भी सलाह दी है. लव ने कहा कि पापा अब ठीक हैं और कल तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. शत्रुघ्न सिन्हा को आखिरी बार 23 जनवरी को अपनी बेटी सोनाक्षी की रजिस्टर्ड शादी और रिसेप्शन पार्टी में देखा गया था.
ये भी देखें - Devoleena Bhattacharjee ने प्रेगनेंसी की अफवाहों पर दिया जवाब, कहा - कृपया मुझे परेशान न करें