सिंगर सोना मोहपात्र (Sona Mohapatra) अक्सर इंडस्ट्री में अपने ट्वीट्स के जरिए तंज कसती रहती हैं. अब सिंगर ने एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Kaur Gill) से नाराजगी जताई है. बता दें, शहनाज एक कार्यक्रम के दौरान गाना गा रही थीं इस दौरान अजान सुनते ही वो चुप हो गई.
वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस को उनका यह अंदाज बहुत पसंद आया. लेकिन अब सोना ने उसी वीडियो पर शहनाज के लिए ट्वीट किया और लिखा, 'शहनाज को उन लड़कियों के लिए सम्मान दिखाना चाहिए जिन्होंने साजिद खान पर आरोप लागए.'
उन्होंने आगे लिखा, 'ट्विटर पर शहनाज के एक्ट को सम्मान बताया जा रहा है. उनके इस एक्ट ने याद दिला दिया कि किस तरह उन्होंने यौन शोषण करने वाले साजिद खान का नेशनल टीवी पर सपोर्ट किया था. उम्मीद थी कि वह उन लड़कियों के लिए भी सपोर्ट दिखाती.'
इसके बाद कई लोगों ने पूछा कि साजिद का समर्थन करने के लिए सोना केवल शहनाज को ही क्यों निशाना बना रही हैं, तो उन्होंने कहा, 'प्रिय ट्रोल जैकलीन फर्नाडिज जैसी एक और एक्ट्रेस के लिए खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं, मुझे नहीं पता कि शहनाज का टेलेंट क्या है. सिवाय इसके कि उन्हें रियलिटी टीवी से शोहरत मिली है. लेकिन मैं उन महिलाओं के बारे में जानती हूं जो शॉर्टकर्ट से पैसे और रोल पाती हैं.'
ये भी देखें : Kangana Ranaut ने शेयर की जमीन से जुड़ी अपनी मां की प्यारी तस्वीर, फिल्म माफिया पर भी बरसीं
इसके बाद शहनाज के फैंस ने भी सोना पर ट्विटर पर पलटवार करते हुए कहा, 'आप और भी उन लोगों को चुनौती क्यों नहीं देती जो साजिद खान का सपोर्ट कर रहे हैं क्या आप में वो दम है.?