नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के न्यू सॉन्ग 'ओ सजना' (O Sajna) ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया हैं. वहीं अब गाने को लेकर हो रहे विवाद में सिंगर सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) का बयान सामने आया है. सोना ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, 'मैं केवल यह आशा कर सकती हूं कि संगीत लेबल और बॉलीवुड फिल्म डायरेक्ट शॉर्ट-कट को चालू करके क्रिएटिव कम्यूनटी और क्रिएटर्स को मार रहे हैं.
वहीं इस विवाद में अनूप जलोटा ने भी फाल्गुनी का बचाव करते हुए इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'जब भी कोई रीमिक्स होता है, तो उसे ओरिजनल गाने की धुन को नहीं छूना चाहिए. कानूनी रूप से आप सुरक्षित हैं क्योंकि कोई भी मामला दर्ज नहीं कर सकता है लेकिन कम से कम गाने की धुन तो खराब मत करो'.
बता दें कि हाल ही में नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक के हिट नंबर 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमेक रिलीज किया है. जिसके बाद फाल्गुनी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर रीमेक पर तंज कसा और रीमिक्स गाने को जमकर ट्रोल किया गया.
ये भी देखें: Koffee With Karan: इस बार करण देते दिखे मेहमानों के सवालों के जवाब, देखिए कौन हैं होस्ट के पसीने छुड़ाने
दिल्ली टाइम्स के साथ बात करते हुए, फाल्गुनी ने कहा था, 'मुझे तीन-चार दिन पहले रीमिक्स वर्जन के बारे में पता चला था. इसे सुनकर मेरी पहली प्रतिक्रिया अच्छी नहीं थी. इसे देखने के बाद मुझे ऐसा लगा मैं उल्टी करने वाली थी'. हालांकि फाल्गुनी को जवाब देते हुए नेहा ने कहा था कि सबको पता है नेहा कक्कड़ कौन है और मैं जो भी हूं आज अपने टैलेंट और मेहनत से'.