Salman Khan से पंगा लेना Sona Mohapatra को पड़ा भारी, मिलती थी गैंग रेप की धमकी

Updated : Jun 25, 2022 13:44
|
Editorji News Desk

'अंबरसरिया' फेम सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) और सलमान खान (Salman Khan) का विवाद काफी पुराना है.  सिंगर ने एक्टर के एक बयान पर आपत्ति जताते हुए उन्हें बुरा भला कहा था. जिसके बाद सोना को काफी ट्रोल होना पड़ा था. अब इसी बारे में बात करते हुए सिंगर सोना ने कहा है कि उन्हें कई दिनों तक रेप की धमकी मिलती रही थी और न जाने उनके साथ क्या-क्या हुआ था. 

सिंगर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक्टर के खिलाफ बोलने पर उन्हें क्या क्या सुनने को मिलता था. उन्होंने कहा कि- 'बेहद भयानक ट्रोल‍िंग, मौत की धमकी और यहां तक क‍ि मेरे स्टूड‍ियो में हेटर्स डिब्बे में मल भरकर भेजने लगे थे. क्योंकि मैंने सलमान खान के मिसोजिनिस्ट स्टेटमेंट को बुरा कहा जो कि वायरल हो गया. इस पूरे मामले से निपटने के लिए मुझे दो महीने का समय लग गया था, जिसमें महिला और बाल विकास मंत्री को 'I Am Being Trolled' हैशटैग निकालना पड़ा था. ऑनलाइन स्तर पर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए ये सब भी करना पड़ा था.'

'सिर्फ इतना ही नहीं पॉर्न साइट्स पर मेरी फोटोज मॉर्फ करके डाल दी गई थी. मुझे हर दिन रेप-गैंगरेप की धमकियां मिल रही थीं.  जो इतना डरावना था कि मैंने घर से बाहर निकलना छोड़ दिया था. पर ये सब कुछ सोचा समझा हुआ प्लान था बहुत सारे पेड bots थे जिन्होंने इस खेल को शुरू किया था इसल‍िए मैंने इसे आगे बढ़ाने का डिसिजन लिया.' 

ये था विवाद 

दसअसल, प्रियंका चोपड़ा के उनकी फिल्म भारत को छोड़ने के फैसले के बारे में उनकी टिप्पणी के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान की आलोचना की थी. एक्टर ने कहा था कि प्रियंका ने सिंगर निक जोनास से शादी करने के लिए 'अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म' छोड़ दी, आमतौर पर इस अवसर के लिए लोग अपने पतियों को छोड़ देते हैं.' 

सोना  ने सलमान के बयान की आलोचना करते हुए ट्वीट किया था कि प्रियंका चोपड़ा के पास जीवन में करने के लिए बेहतर चीजें हैं.

इसके अलवा साल 2016 में सलमान ने फिल्म सुल्तान के थका देने वाले शूट को खत्म करने के बाद कहा था कि उन्हें 'एक रेप की हुई महिला' जैसे महसूस हो रहा है. सलमान के इस बयान की कड़ी निंदा हुई थी और उन्हें काफी ट्रोल भी किया था. इसके बाद उनके पिता सलीम खान ने इस बयान पर माफी भी मांगी थी. 

उनके इसी बयान पर सिंगर ने कहा था कि उन्होंने कहा था- 'मह‍िलाओं की पिटाई, लोगों पर चढ़ाई कर देना, वाइल्ड लाइफ का कत्लेआम और फिर #देश का हीरो. 'उच‍ित नहीं है'. ऐसे समर्थकों से भरा है भारत. सुना है क‍ि सलमान ने अपने बयान को वापस लेने की कोश‍िश की थी.

सॉरी बोलने से दुख नहीं होगा. करोड़ों लोगों के आइडल! अपने पापा से हर रोज सॉरी बुलवाना अच्छी बात नहीं है. अपने फैंस को कुछ अच्छा सिखाएं.'

ये भी देखें : HIT The First Case trailer out: दो रहस्यों को सुलझाने निकले Rajkummar Rao, सस्पेंस और थ्रिलर से है भरपूर 

SingerSona MohapatraSalman Khan

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब