Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal dance their hearts out: सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल ने अपनी शादी का जश्न धूमधाम से मनाया. कपल ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ रात को खूब मस्ती की, डांस किया और एन्जॉय किया. अब कपल की रिसेप्शन पार्टी के इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
सोनाक्षी-ज़हीर का पहला डांस वीडियो
रिसेप्शन के अंदर के वीडियो में फैस को सोनाक्षी और ज़हीर के पहले डांस की झलक देखने को मिली. चेहरे पर मुस्कान और प्यार में डूबे कपल ने 'आफरीन आफरीन' गाने पर अपना पहला डांस किया और उनके दोस्त उन्हें चीयर करते नजर आए.
कपल ने काटा केक
भव्य समारोह के दूसरे वीडियो में, न्यूली मेरिड कपल को अपने नाम के पहले अक्षर वाला केक काटते हुए देखा जा सकता है. केक काटने के दौरान सोनाक्षी ने एक अलग रेड कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आईं. केक काटते वक्त ज़हीर इकबाल और सोनाक्षी 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' पर थिरकते हुए नज़र आए.
हनी सिंह ने 'अंग्रेजी बीट' परफॉर्म किया
सोनाक्षी के सबसे अच्छे दोस्त यो यो हनी सिंह, जो शादी के लिए खास तौर पर मुंबई आए थे, उन्होंने भी समारोह के कुछ इनसाइड वीडियो शेयर किए. एक और गेस्ट की ओर से शेयर किए गए वीडियो में, गायक अपने सुपरहिट ट्रैक 'अंग्रेजी बीट' परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एक्टर अनिल कपूर भी कपल के रिसेप्शन में शामिल हुए यहां से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपना मशहूर हुक स्टेपकरते दिख रहे हैं. एक वीडियो में सोनाक्षी को एक्टर के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. काजोल ने भी कल रात की पार्टी से दुल्हन और अन्य मेहमानों के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में सोनाक्षी को ढोल की तेज धुन पर खुशी से नाचते हुए देखा जा सकता है.
सोनाक्षी और जहीर ने कमेंट बंद किए
एक्ट्रेस की शादी और रिसेप्शन के शानदार वीडियो पर फैंस प्यार बरसा रहे हैं. कई फैंस ने कपल को शादी की बधाई दी वहीं, कुछ नेटेजिन ने कपल को ट्रोल किया. सोनाक्षी और जहीर ने किसी भी तरह की नकारात्मकता को रोकने के लिए अपनी शादी की तस्वीरों पर कमेंट बंद कर दिए.
ये भी देखें : Sonakshi-Zaheer's wedding: शादी के बाद खुशी से झूमती नजर आईं सोनाक्षी, काजोल संग किया डांस