बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और एक्टर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. सोना ने जहीर से अपने खास दोस्तों और परिवार के बीच रजिस्टर्ड मैरिज की. जिसकी खास तस्वीरें सोना ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है.
सोनाक्षी ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज ही के दिन, सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक-दूसरे की आंखों में प्यार को पूरी प्योरिटी के साथ देखा और उसे बनाए रखने का फैसला किया. आज हमने सभी चुनौतियों को पार करते हुए इस पल को यहां तक पहुंचाया है... जहां हमारे दोनों परिवारों और दोनों देवताओं के आशीर्वाद से... अब हम पति पत्नी हैं. यहां अब से लेकर हमेशा तक एक-दूसरे के साथ प्यार, आशा और सभी खूबसूरत चीजें हैं.'
तस्वीरों में सोनाक्षी और जहीर वाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं. जहां जहीर ने वाइट चिकनकारी कुरता पहना, वहीं सोनाक्षी ने ऑफ़ वाइट एम्ब्रायडरी चिकनकारी साड़ी को अपनी कुंदन ज्वैलरी के साथ पेयर किया. जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. रजिस्टर्ड मैरिज के दौरान तस्वीर में दिग्गज स्टार और सोनाक्षी के पिता शत्रुघन सिन्हा भी दिखाई दिए.
ये भी देखें : 'Bigg Boss' Ott 3 कंटेस्टेंट Armaan Malik पर भड़की एक्ट्रेस Devoleena Bhattacharjee, कहा-घिन आती है