Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal’s wedding video: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंधे थे. अब हाल ही में कपल ने अपनी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी रजिस्टर्ड मैरिज की झलक देखने को मिल रही है. जिसमें ढेर सारी खुशियां हैं, दोस्त हैं, परिवार है, जश्न का माहौल है और खुशी के आंसू भी हैं.
वीडियो में उस पल का है जब दोनों की रजिस्टर्ड मैरिज हुई और पीछे से फ्रेंड्स गाने लगे- सोना कितना सोना है और वहीं बीच में एक्टर सिद्धार्थ कहते हैं- खामोश! जिसे सुनकर सभी हंस पड़ते हैं. वीडियो में हुमा कुरैशी समेत कई स्टार्स नजर आ रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा- परिवार, दोस्त, प्यार, दोस्ती, हंसी, सिली कमेंट, इधर-उधर दौड़ते बच्चे, खुशी के आंसू, गर्मजोशी से गले मिलना, उत्साह, ग़लतियां, चीखें, मज़ा, खुशी, प्रत्याशा, घबराहट, भावनाएं और सबसे बढ़कर सिर्फ़ प्योर खुशी, यह हमारा अस्त-व्यस्त छोटा सा शादी का घर था... और यह बिल्कुल सही था... यह हम थे. एक्ट्रेस के वीडियो पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट कर कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
सोनाक्षी जैसे ही शादी के कागजात पर अंगूठा लगाती हैं कि वो खुशी से उछल पड़ती हैं. इसी के साथ उनकी आंखों से आंसू भी छलक पड़ते हैं. इस वीडियो में सोनाक्षी के सभी करीबी दोस्त दिखे. जहीर और सोना की मम्मी पापा भी बहुत खुश दिखे. पेपर्स पर सोना खुशी से उछलने लगीं और जहीर को गले लगाकर बधाई दी.
ये भी देखें : Nawazuddin Siddiqui ने कहा इंसान को नहीं करनी चाहिए शादी,'आपका काम ही आपको खुशी देता है'