सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इक़बाल (Zaheer Iqbal) का वीडियो सॉन्ग 'ब्लॉकबस्टर' (Blockbuster)यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. वीडियो सॉन्ग में एक्ट्रेस अपने रयूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इक़बाल के साथ नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर सॉन्ग का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'अब ब्लॉकबस्टर आउट!.
इससे पहले एक्ट्रेस ने सॉन्ग का टीजर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था. इस गाने का डायरेक्शन प्रियांक शर्मा ने किया है और एमी विर्क और असीस कौर ने आवाज दी है. एक्टर और डायरेक्टर प्रियांक ने सॉन्ग को लेकर कहा, 'मैं बहुत खुश हूं 'ब्लॉकबस्टर' को बहुत प्यार से बनाया गया है और उम्मीद है कि सॉन्ग दर्शकों को खूब पसंद आएगा'.
सोनाक्षी पहले 'देसी कलाकार', 'मिल माहिया' और 'आज 'मूड इश्कहोलिक है' जैसे म्यूजिक वीडियो में दिखाई दे चुकी हैं. बात करें वर्क फ्रंट तो सोनाक्षी अमेज़न प्राइम वीडियो की 'कॉप' सीरीज़ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं.
ये भी देखें: Bipasha Basu और Karan Singh Grover ने सेलिब्रेट किया सेकंड बेबी शॉवर, वायरल हुई तस्वीरें
जहीर की बात करें तो उन्होंने प्रनूतन बहल के साथ 'नोटबुक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं अब जहीर, सोनाक्षी के साथ अपकमिंग फिल्म 'डबल एक्सल' में नजर आएंगे जिसमें दोनों के साथ एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी.