सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के रिलेशनशिप और एक्ट्रेस की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इस बीच सोनाक्षी ने अपनी शादी की खबरों पर रिएक्ट किया है और कहा कि मेरी शादी के पीछे क्यों पड़े हो?
सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमें वो लिप सिंक करते हुए कहती हैं- 'अच्छा लगता है मुझे, बहुत मजा आता है.
वीडियो के साथ ही ऊपर टैक्स में लिखा है, 'मैं मीडिया से पूछ रही हूं- क्यों मेरी शादी के पीछे पड़े हो?'
कैप्शन में सोनाक्षी ने लिखा, 'प्रपोजल, रोका, मेहंदी, संगीत सब फिक्स कर ही लिया है तो प्लीज मुझे बता दो.'
इस वीडियो पर फैंस से लेकर कई सेलेब्स ने रिेएक्ट किया है. साथ ही जहीर खान ने भी हंसने वाली इमोजी कमेंट किया है.
दरअसल सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ दिन पहले अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर जहीर ने अपने इंस्टाग्राम से सोनाक्षी संग फोटो और वीडियो शेयर कर उन्हें विश किया था.
वीडियो में दोनो काफी मस्ती करते नजर आएं. इस पोस्ट को देख फैंस खूब प्यार लुटा रहें थे. दोनों ने रिलेशन को लेकर कन्फ्यूजन में डाल दिया.
ये भी देखें : Arjun Kapoor ने ट्रोल को दिया करारा जवाब, 'ये लड़का कभी भी शेप में नहीं आ सकता'