एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों पहाड़ो पर एडवेंचर कर रही हैं, जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. हालांकि, ये वीडियो तब काफी मजेदार हो गया, जब उनके साथ एक फनी इंसिडेंट हो जाता है. इसको वीडियो बनाने वाला भी खुद की हंसी नहीं रोक पाता है.
दरअसल, सोनाक्षी खुद को एक केबल के सहारे एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ पर ले जाने के लिए रेडी होती हैं. इस दौरान वो जब पहला अटेम्प्ट करती हैं तो इसी एक्साइटमेंट में वो जोर से खुद को पीछे की तरफ पुश करती हैं, इस दौरान उनके बैक पर हिट हो जाता है और उन्हें चोट लग जाती है. वीडियो को शेयर करते हुए सोनक्षी ने कैप्शन में लिखा, 'ही ही ही थोड़ी सी लगी स्पाइडर गर्ल'.
फिर सोनाक्षी भी इंबैरेस होकर हंसने लगती हैं. इसके बाद एक्ट्रेस बड़े आसानी से इस एडवेंचर का लुफ्त भी उठाती हैं. वीडियो में आगे दिखाई देता है जब सोनाक्षी मिडवे में पहुंच जाती हैं तो वे स्पाइडर मैन की तरह पोज करती दिखती हैं और फिर बड़े आसानी वो वापस भी आ जाती हैं. इस मजेदार वीडियो को देखकर एक्ट्रेस के फैंस भी खुद की हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो सोनाक्षी को हाल ही में वेब सीरीज 'दहाड़' में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने पुलिस का किरदार निभाया था. अब वह जल्द ही नेटफ्लिक्स पर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में भी नजर आएंगी.
ये भी देखिए: तलाक की अफवाहों के बीच पत्नी Anna Lezhneva संग नजर आए Pawan Kalyan, साथ मिलकर की पूजा