सोनाक्षी सिन्हा आखिरकार जहीर की पत्नी बन गई है.23 जून को हुई सिविल वेडिंग के बाद कपल ने धूमधाम से वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसमें कपल एक-दूसरे के साथ रोमांस करते काफी खूबसूरत लग रहा था. नई दुल्हन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है, जिसमें लाल जोड़े में नजर आईं.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'क्या दिन है!!!! प्यार, हंसी, एकजुटता, उत्साह, गर्मजोशी, समर्थन... हमारे सभी दोस्तों, परिवारों और टीमों से मिला. ऐसा लगा जैसे प्यार में डूबे दो लोगों को वही देने के लिए ब्रह्मांड एक साथ आ गया, जिसकी उन्होंने हमेशा आशा, कामना और प्रार्थना की थी. अगर यह देवों का हस्तक्षेप नहीं है... हम नहीं जानते कि क्या है. हम दोनों वास्तव में एक-दूसरे को पाकर धन्य हैं.'
जड़ाऊ कंगन और लाल सुर्ख बनारसी साड़ी पहनकर सोनाक्षी काफी खूबसूरत लग रही थी, वहीं जहीर इकबाल भी व्हाइट ड्रेस में स्वैग दिखाने में पीछे नहीं दिखे.
कपल के रिसेप्शन में सलमान खान, विद्दा बालन , हुमा कुरैशी, अदिति राव हैदरी , ऋचा चड्ढा, समेत कई सितारे इस खास इवेंट में पहुंचे.
इन दोनों ने सिविल मैरिज से जुड़ी सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. सोनाक्षी और जहीर दोनों अलग-अलग धर्मों से हैं, इसलिए इनकी शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई है. सोनाक्षी के बांद्रा पश्चिम में समुद्र के किनारे स्थित 26 मंजिला अपार्टमेंट में हुई शादी में दोनों पक्षों के दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए.
ये भी देखें: Karisma Kapoor के बर्थडे पर बहन करीना कपूर और मलाइका ने अनदेखी तस्वीरें शेयर कर दी एक्ट्रेस को बधाई