सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) स्टारर फिल्म 'डबल एक्सएल' (Double XL) अपने टीजर से दर्शकों का एक्साईटमेंट बढ़ा चुकी है. अब हाल में ही दबंग गर्ल सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस अपने किरदार सायरा खन्ना को इंट्रोड्यूस करवा रही हैं.
शेयर किए गए इस मोशन पोस्टर में एक डिजाइनिंग स्टूडियो नजर आ रहा है. जिसमें सोनाक्षी एक चेयर पर बैठी हुई हैं. पोस्टर में एक्ट्रेस मिनी चैक स्कर्ट के साथ व्हाइट शर्ट और रेड लॉन्ग जैकेट पहनी हुईं हैं. वहीं एक्ट्रेस के बाल नियोन ग्रीन कलर में नजर आ रहे हैं.
सोनाक्षी ने पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मिलिए सायरा खन्ना से, वे कहती हैं कि वह फैशन डिजाइनर नहीं बन सकती. वे कहती हैं कि वह अपने ही कपड़ों के लिए बहुत बड़ी है..लेकिन उसके सपने ज्यादा बड़े हैं और वे उन्हें पूरा करने के लिए तैयार है.' सोनाक्षी ने आगे लिखा, 'फिल्म 4 नवम्बर को नजदीकी सिनेमाघरों में देखी जा सकती है.' बता दें कि फिल्म इससे पहले 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी.
बॉडी शेमिंग पर आधारित इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी लीड रोल में नजर आएंगी. रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए दोनों ने अपना वेट रोल में फिट होने के लिए बढ़ाया है. फिल्म के इस मोशन पोस्टर को हुमा ने भी शेयर किया है.फिल्म में हुमा कुरैशी राजश्री त्रिवेदी के किरदार में दिखेंगी जो मेरठ की रहने वाली है. इस फिल्म को सतराम रमानी ने निर्देशित किया है.
ये भी देखें: 'Adipurush' में 'रामायण के इस्लामीकरण' पर डायरेक्टर को नोटिस, कहा- हनुमान को मुगल की तरह दिखाया गया है