बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग 23 जून को शादी करने जा रही हैं. हालांकि कहा जा रहा था कि सिन्हा परिवार इस शादी से खुश नहीं है, लेकिन इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए दोनों परिवार जश्न में शामिल हो चुके हैं, जिससे साफ है कि शत्रुघ्न सिन्हा बेटी की शादी से खुश हैं. अब ये तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शत्रुघ्न सिन्हा अपने होने वाले दामाद जहीर इकबाल के साथ हंसते हुए पोज दे रहे हैं. वह उनके साथ काफी खुश हैं. वीडियो दोनों ही परिवार को एकजुट देखा गया. इस दौरान सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा और जहीर के माता-पिता भी नजर आए. इस तस्वीर ने साफ कर दी है कि सारे गिले-शिकवे दूर कर दोनों परिवार शादी की तैयारी में जुट गए हैं.
बता दें कि इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि, 'ये लाइफ किसकी है आप बताइए? यह मेरी इकलौती बेटी सोनाक्षी की लाइफ है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है और मैं उससे बेहद प्यार करता हूं. वह मुझे अपनी ताकत का पिलर कहती है. मैं शादी में ज़रूर मौजूद रहूंगा. मुझे क्यों नहीं होना चाहिए और क्यों नहीं रहूंगा? उसकी खुशी मेरी खुशी है और मैं भी उसकी खुशी में खुश हूं. उसे अपना साथी चुनने और अपनी शादी की दूसरी बातें तय करने का पूरा अधिकार है.'
बता दें कि सोनाक्षी और ज़हीर की शादी का निमंत्रण किसी मैगज़ीन के कवर की तरह डिज़ाइन किया गया है, जिसमें उनकी छुट्टियों की एक प्यारी सी तस्वीर है. उनकी शादी का जश्न 23 जून को रात 8 बजे मुंबई के बैस्टियन में होगा. रात के लिए ड्रेस कोड औपचारिक है और जोड़े ने मेहमानों से लाल रंग के कपड़े न पहनने को कहा है.
ये भी देखिए: नखरे करने वाले एक्टर्स पर बोलें Nawazuddin Siddiqui, कहा - इतने नखरे तो फिल्मी नवाबों के नहीं होते