एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही जहीर इकबाल संग शादी करने जा रही हैं. 23 जून को होने वाली शादी में कुछ खास और करीबी लोग ही शामिल होने वाले हैं. शादी से पहले एक्ट्रेस ने हाल में ही अपने ससुरालवालों से मुलाकात की है, जिसकी मस्ती भरी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस अपने होने वाले ससुर, सास और ननद के साथ घुलती-मिलती नज़र आईं.
जहीर की बहन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मुलाकात की ये तस्वीरें शेयर की है, जिसमें सोनाक्षी ने अपने ससुर इकबाल रतनसी को गले लगाया हुआ है और उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान है. वहीं जहीर इकबाल अपनी मां और बहन सनम रतनसी के बीच खड़े नज़र आ रहे हैं. परिवार के सभी सदस्य कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आए. सोनाक्षी और जहीर पिछले सात सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
जहीर के पिता इकबाल जौहरी और व्यापारी हैं. यह परिवार सलमान खान के बहुत करीब है. जहीर की मां गृहिणी हैं। एक बहन के अलावा जहीर का एक छोटा भाई भी है जो कंप्यूटर इंजीनियर के तौर पर काम करते है. जहीर और सोनाक्षी 23 जून को शादी करने वाले हैं, जिसका इनविटेशन कार्ड इंटरनेट पर वायरल हो चुका है.
शादी के इनविटेशन कार्ड में एक ऑडियो क्यूआर कोड भी शामिल है, जिसमें कपल का एक प्यारा संदेश है. ऑडियो में कहा गया कि- हम इसे आधिकारिक बना रहे हैं. अफवाहें सच थीं.' पहले खबर आई थी कि ये कपल रजिस्टर्ड शादी करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की प्रेम कहानी 'डबल एक्सएल' में साथ काम करने के बाद शुरू हुई थी.
ये भी देखिए: Sanjay Dutt पहुंचे बागश्वर धाम, बालाजी महाराज के दर्शन कर पंडित धीरेन्द्र का लिया आशीर्वाद