Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal: शादी के बाद न्यूली वेड कपल सोनाक्षी और ज़हीर अपने परिवार और दोस्तों ने मुंबई में एक शानदार डिनर डेट पर निकलें. डीनर डेट पर पहुंची उनकी दोस्त हुमा कुरैशी और पूनम ढिल्लों ने भी इनसाइड फोटोज शेयर की हैं, जिनमें मां पूनम सिन्हा भी नजर आ रही हैं. उनकी ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.
कपल को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में जाते हुए देखा गया. इस दौरान चमकीले लाल रंग के थ्री-पीस सेट में सजी सोनाक्षी बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं जहीर काले रंग की पैंट के साथ सफेद शर्ट काफी हैंडसम लग रहे थे. नए-नवेले जोड़े ने खूब फोटोज क्लिक करवाईं, जिनमें दोनों बहुत खुश नजर आ रहे हैं. रेस्टोरेंट में एंट्री करते ही सोनाक्षी ने अपने ससुर के पैर छुए और फिर उन्हें गले लगाया.
हाल में ही एक्ट्रेस के पापा शत्रुघ्न सिन्हा ने शादी की इनसाइड वीडियो और तस्वीरें शेयर की है, जिसमें हिंदू रीति-रिवाज से कन्यादान की रस्म हो रही है. इस दौरान उनकी मां पूनम सिन्हा भी नजर आ रही है और शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेटी का हाथ थामें दिखें. जहीर और उनका परिवार भी हाथ जोड़कर सारी रस्मों को निभाते दिख रहे हैं, जबकि पंडित संस्कृत में श्लोक पढ़ रहे हैं.
सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल ने सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया और 23 जून को सिविल मैरिज कर ली. सेलिब्रिटी कपल अपने स्टार-स्टडेड रिसेप्शन में पहुंचे, जिसमें सलमान खान, रेखा, अनिल कपूर, विद्या बालन, ऋचा चड्ढा, तब्बू, संजय लीला भंसाली और अन्य लोग शामिल हुए. जहीर ने अपनी प्यारी पत्नी को एक बड़ी हीरे की अंगूठी भेंट की, यह भी बताया गया कि पति ने सोनाक्षी को एक BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान कार दी, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है.
ये भी देखिए: Nagarjuna: दिव्यांग फैन से मिले नागार्जुन, कुछ दिन पहले ही बॉडीगार्ड ने दिया था धक्का; देखें Video