Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं. अब दोनों की शादी को लेकर नया अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,सोनाक्षी और जहीर पहले ही रजिस्टर्ड मैरिज कर चुके हैं या 23 जून की सुबह ऐसा कर सकते हैं.
ABP की एक रिपोर्ट में जूम के हवाल से कहा गया है कि सोनाक्षी के एक दोस्त ने उन्हें बताया कि 'मुझे 23 जून की शाम का न्योता मिला है, जिसमें कपल के साथ जश्न में शामिल होना है. हालांकि उसमें शादी के बारे में बताया नहीं गया है. जहां तक मुझे लगता है वो 23 जून की सुबह वे पहले रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे. यह कोई ग्रैंड वेडिंग नहीं होगी. बस एक पार्टी होगी.'
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कपल के शादी के इनविटेशन कार्ड को एक मैगजीन कवर की तरह डिजाइन किया गया है, जिसमें लिखा है, 'अफवाहें सच हैं'. ऐसा कहा जा रहा है कि शादी का प्लान कुछ दिन पहले ही बना है. इससे पहले एक्ट्रेस की फैमिली चुनाव में बिजी थी.
एक्ट्रेस की शादी के बारे में कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है, लेकिन सोनाक्षी के परिवार के करीबी सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि 'रिपोर्ट्स सच हैं.'
सोनाक्षी और जहीर लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब नेटफ्लिक्स सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के प्रीमियर के ठीक एक महीने बाद सोनाक्षी की शादी की खबर सामने आई है. इस सीरीज में वे एक्ट्रेस ने रेहाना और फरीदन का डबल रोल प्ले किया था.
ये भी देखें : Anurag Kashyap ने क्यों बोला?, पंकज त्रिपाठी के कामयाब होने से अपसेट होंगे 'पंचायत 3' फेम पंकज झा