Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal’s Wedding: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी करने वाले हैं. शादी को लेकर कई तरह की खबरें आ रही है. कहा जा रहा था कि उनके माता-पिता और भाई शादी में शामिल होंगे या नहीं. लेकिन इन सभी अटकलों पर खुद पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने विराम लगा दिया है. उन्होंने उन झूठी खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि वह अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की ज़हीर इक़बाल के साथ होने वाली शादी में शामिल नहीं होंगे.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, 'मुझे बताओ, यह किसकी ज़िंदगी है? यह मेरी इकलौती बेटी सोनाक्षी की ज़िंदगी है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है और मैं उससे बेहद प्यार करता हूं. वह मुझे अपनी ताकत मानती है. मैं अपनी बेटी को शादी आशीर्वाद देने के लिए जरूर रहूंगा.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'सोनाक्षी की खुशी उनके लिए सबसे ऊपर है. उन्हें अपनी मर्जी से अपनी शादी की प्लानिंग करने का पूरा अधिकार है. सोनाक्षी और जहीर को एक साथ जीवन जीना है. वे एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं.
अफवाहों को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, 'जो लोग फर्जी खबरें फैला रहे हैं, वे इस खुशी से बहुत निराश लग रहे हैं. शायद यही कारण है कि वे झूठ फैला रहे हैं. मैं उन्हें अपने खास डायलॉग से सावधान करना चाहूंगा. खामोश, यह तुम्हारा कोई काम नहीं है. केवल अपने काम से मतलब रखो.'
बता दें कि सोनाक्षी और ज़हीर की शादी का निमंत्रण किसी मैगज़ीन के कवर की तरह डिज़ाइन किया गया है, जिसमें उनकी छुट्टियों की एक प्यारी सी तस्वीर है. उनकी शादी का जश्न 23 जून को रात 8 बजे मुंबई के बैस्टियन में होगा. रात के लिए ड्रेस कोड औपचारिक है और जोड़े ने मेहमानों से लाल रंग के कपड़े न पहनने को कहा है.
ये भी देखिए: 'Kalki 2898' के प्री-रिलीज़ इवेंट से पहले Deepika Padukone ने शेयर की बेबी बंप के साथ खास तस्वीरें