Sonakshi Zaheer Reception:सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी के बाद कपल ने मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया. जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज शामिल हुए.
पार्टी में न्यूली वेड सोनाक्षी सिन्हा लाल साड़ी में सिंदूर लगाए पहुंचीं, वहीं जहीर ऑफ व्हाइट ड्रेस में दिखे. दिग्गज एक्टर अनिल कपूर, अजय देवगन और चंकी,रेखा, काजोल समेत कई बड़े सेलेब्स कपल को बधाई देने रिसेप्शन में शामिल हुए.
इस पार्टी में सलमान खान, हुमा कुरैशी,और तब्बू समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की है.सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रिसेप्शन पार्टी में अदिति राव हैदरी और उनके मंगेतर सिद्धार्थ ने भी शिरकत की. साथ ही ऋचा चड्ढा और अली फजल को भी ऑल ब्लैक अटायर में जलवा बिखेरते देखा गया.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का ग्रैंड रिसेप्शन शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन में रखा गया है. इससे पहले कपल ने रविवार दोपहर सोनाक्षी के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में रजिस्टर्ड मैरिज की.
शादी रजिस्टर्ड होने के कुछ देर बाद ही सोनाक्षी और जहीर ने तस्वीरें भी शेयर कीं. तस्वीरें शेयर कर सोनाक्षी ने लिखा, 'आज के ही दिन साल पहले 23-06-2017 एक-दूसरे की आंखों में हमने प्यार देखा और हमने एक-दूसरे का हाथ पकड़ने का फैसला लिया. आज हमारे प्यार ने सभी चुनौतियों पर जीत हासिल की है. हमें आज का दिन दिखाया है, जहां हमारी फैमिली और भगवान का आशीर्वाद मिला....अब हम पति और पत्नी हैं. यहां प्यार है, उम्मीद है और सबकुछ खूबसूरत है, अब से अंत तक हमेशा के लिए.'
ये भी देखें : Bigg Boss Ott 3 में एक्टर Ranvir Shorey का काम को लेकर छलका दर्द, काम के सवाल पर दिया एक्टर ने ये जवाब