Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल कथित तौर पर इस महीने के अंत में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अब कपल की शादी का इन्वाइट रेडिट पर पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस इन्वाइट में कपल अपनी शादी की पुष्टि कर रहे हैं.
रेडिट पर वायरल हो रहा सोनाक्षी और जहीर की शादी का लीक हुआ इनवाइट काफी यूनिक है इसमें एक ऑडियो क्यूआर कोड दिया गया है. क्यूआर कोड को स्कैन करने पर सोनाक्षी और जहीर का एक इन्विटेशन मैसेज सुनाई देता है.
मैसेज की शुरुआत सोनाक्षी द्वारा इनवाइट किए गए लोगों को बधाई देने से होती है. कपल कहता है, "हमारे सभी हिप, टेक सैवी और जासूस दोस्तो और फैमिली को हाय!," ज़हीर फिर आगे कहते हैं, "पिछले सात सालों से हम साथ हैं, सारी खुशियां, प्यार, हंसी और कई, कई रोमांच हमें इस पल तक ले आए हैं."
सोनाक्षी आगे कहती हैं, 'वह मोमेंट जहां हम एक-दूसरे के रूमर्ड गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड होने से आगे बढ़ते हैं.' जहीर कहते हैं, 'एक-दूसरे के ऑफिशियल पति और पत्नी बनने के लिए.' इसके बाद कपल कहता है, 'आखिरकार! ये सेलिब्रेशन आपके बिना पूरा नहीं होगा इसलिए 23 जून को आप जो भी कर रहे हैं उसे छोड़ दें और हमारे साथ पार्टी करें.'
सोनाक्षी और ज़हीर की शादी को लेकर नेटिज़न्स काफ़ी उत्साहित हैं. Reddit पर एक यूज़र ने लिखा, 'यह बहुत प्यारा है!! उन्हें बधाई!!' दूसरे ने लिखा, 'सोनाक्षी बहुत खूबसूरत हैं, मैं उनके आउटफिट देखने का इंतज़ार नहीं कर सकता.'
हाल ही में ज़ूम की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि सोनाक्षी और ज़हीर रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे, उसके बाद 23 जून को रिसेप्शन पार्टी होगी. सोनाक्षी के दोस्त ने ज़ूम को बताया, 'मुझे 23 जून की शाम को कपल के साथ जश्न मनाने का इनवाइट मिला है, लेकिन इसमें शादी का कोई ज़िक्र नहीं है. जहां तक मुझे पता है, उन्होंने पहले ही रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है या 23 जून की सुबह कर सकते हैं. लेकिन ये कोई भव्य शादी नहीं होगी, बस एक पार्टी होगी.'
इस बीच, न्यूज़18 शोशा के मुताबिक, शादी की पार्टी में बॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े नाम शामिल होंगे. एक सूत्र ने बताया, 'सिंह और रतनसी के अलावा, इस समारोह में सोनाक्षी और जहीर के कई करीबी दोस्त और साथी शामिल होंगे.कपल ने आयुष शर्मा, हुमा कुरैशी और वरुण शर्मा को इनवाइट किया है, जो इनके काफी अच्छे दोस्त है.'
ये भी देखें : Akshay Kumar Vs John Abraham: बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर आमने-सामने दोनों की फिल्में, क्लैश की होगी हैट्रिक